Another big news is coming from Maharashtra amid the crisis of Corona virus epidemic in the country. Two people have died after a blast at a factory in Palghar. Let me tell you that this factory was the maker of sanitizer and handwash. At the time when this incident happened, 66 people were present in the factory. At present, officials have reached the spot. And has started investigation. The factory named Galaxy Surfact, located in the M-3 area of the industrial area, exploded at 12 o'clock.
देश में जारी कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच महाराष्ट्र से एक और बड़ी खबर आ रही है. पालघर में एक फैक्ट्री में धमाका होने के बाद 2 लोगों की मौत हो गई है. बता दें ये फैक्ट्री सैनेटाइजर और हैंडवाश बनाने वाली थी. जिस समय ये घटना घटी उस समय फैक्ट्री में 66 लोग मौजूद थे. फिलहाल मौके पर अधिकारी पहुंच चुके हैं। और जांच शुरु कर दी है. इंडस्ट्रियल एरिया के एम-3 इलाके में स्थित गैलेक्सी सरफैक्ट नाम की इस फैक्ट्री में 12 बजे धमाका हुआ है.
#Maharashtra #Sanitizer #oneindiahindi